BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

उतर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए,देखे लिस्ट

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में लखनऊ मंडल के 8  रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है,इन स्टेशनों का नाम संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और स्थानीय आश्रमों के नाम पर रखा गया,उत्तर रेलवे द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कासिमपुर हाल्ट अब जायस सिटी के नाम से, जायस रेलवे स्टेशन को गुरु गोरखनाथ धाम नाम से, मिसरौली को मां कालिकन धाम के नाम से, बनी रेलवे स्टेशन को स्वामी परमहंस के नाम से, निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी के नाम से, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम के नाम से, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान के नाम से और फुरसतगंज को तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा।

Related Posts