मध्य प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट । मध्य प्रदेश में इंदौर के पास स्थित देपालपुर के गौतमपुरा रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां काम करने वाली 30 वर्षीय महिला मंजू बाई आदिवासी का शव कुंए में तैरता हुआ मिला। महिला की लाश सबसे पहले वहां पानी भरने गए मजदूर ने देखी। इसके बाद उसने अन्य मजदूरों को सूचना दी।
शव मिलने की खबर से ईंट भट्ठे पर हड़कंप मच गया और मजदूरों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खटिया डालकर शव को बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में मृतक महिला की पहचान मंजू बाई आदिवासी के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, महिला का देर रात अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था। घटना के बाद से महिला का पति लापता है। बताया जा रहा है कि महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ये जानने में लगी है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि, महिला का शव कुंए में तैरता हुआ मिला। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है।