BREAKING

उत्तर प्रदेश

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को दिया खुला चैलेंज, क्‍या वो स्‍वीकार करेंगे?

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगिना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चुनावी मंच से खुला चैलेंज दिया है. कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार चांदबाबू के समर्थन में रैली करने पहुंचे चंद्रशेखर ने चुनौती देते हुए कह दिया कि “मैं तो मुख्यमंत्री को चैलेंज करने उनके यहां चुनाव लड़ने के लिए चला गया था, लेकिन अगर आप में हिम्मत है तो मेरे यहां आ जाइये. बिजनौर की 7-8 में से किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लीजिए.”

चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी से कहा कि “मैं आपको चुनौती देता हूं कि नगीना में चुनाव लड़िए. अगर आप मुझसे डरते नहीं हैं तो बिजनौर जिले की किसी एक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़े. आपकी जमानत तक जब्‍त हो जाएगी.”चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, “अगर आपके उम्मीदवार की जमानत जब्त नहीं हुई तो मेरा नाम चंद्रशेखर आजाद नहीं होगा. हम आपके खिलाफ हर एक मुद्दे को उजागर करेंगे.” उन्‍होंने लोगों से कहा कि “हमारी पार्टी के उम्मीदवार चांदबाबू को ताकत देकर विधानसभा भेजिए और आप देखिए, फिर हम गुंडागर्दी करने वाली सरकार से हिसाब लेंगे.”

Related Posts