28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी और अपने पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री के इस ट्वीट से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भड़क गए। उन्होंने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “अगर युद्ध ही आपका गौरव मापने का पैमाना है, तो इतिहास में पाकिस्तान के हाथों आपकी शर्मनाक हार पहले से दर्ज है। क्रिकेट में युद्ध घसीटना केवल खेल की भावना का अपमान करता है।”
नकवी ने पहले ही ट्रॉफी अपने पास रख ली थी और अब उनका यह ट्वीट नया विवाद खड़ा कर रहा है। टीम इंडिया ने फाइनल में साफ कर दिया था कि वे नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे। इस वजह से नकवी स्टेडियम के पोडियम पर काफी देर तक इंतजार करते रहे, जबकि भारतीय खिलाड़ी आराम से चिल कर रहे थे।
फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने यह लक्ष्य 119.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत में तिलक वर्मा और कुलदीप यादव की जमकर भूमिका रही।
तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। वहीं कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल 9वीं बार एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में लगातार दबदबा बनाए रखा।
खेल के मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, लेकिन मैच के बाद ट्रॉफी समारोह और पीएम मोदी के ट्वीट के चलते क्रिकेट की राजनीति और भावनाओं का खेल भी सुर्खियों में रहा। इस फाइनल ने यह दिखा दिया कि भारतीय टीम ने मैदान और मनोबल दोनों में पाकिस्तान को मात दी।









