BREAKING

मध्य प्रदेश

मोहन कैबिनेट की बैठक आज, जमीन के दाम बढ़ाने, सप्लीमेंट्री बजट समेत इन प्रस्तावों लग सकती है मुहर

मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट |मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार (10 दिसंबर) को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। शीतकालीन सत्र और मोहन सरकार के एक वर्ष पूरे होने के पहले होने वाली मीटिंग को खास माना जा रहा है। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। 13 दिसंबर को मोहन सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। ऐसे में मंगलवार को होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बता दें बैठक शाम 6.30 बजे से मंत्रालय में आयोजित होगी।रेपर्ट

राज्य में एक साल के अंदर दूसरी बार कलेक्टर गाइडलाइन की दरें बढ़ने की संभावना है। इसके प्रस्ताव पर कैबिनेट में निर्णय लिया जा सकता है। इसमें आठ से नौ हजार साइट की अचल प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन की दरों में बढ़ोतरी हो सकती है।इसको लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में विचार किया गया

वहीं, कैबिनेट बैठक में शीत सत्र में पेश होने वाले सप्लीमेंट्री बजट के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। यह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इस बैठक में सरकार द्वारा उन विधेयकों को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। जिन्हें शीत सत्र में पेश करने की तैयारी है। बता दें पिछले विधानसभा सत्र में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने वेतन भत्तों पर इनकम टैक्स खुद भरने का ऐलान किया।

Related Posts