ब्यूरो रिपोर्ट . संभल के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति शुक्रवार को मुरादाबाद से सटे इटायला माफी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ डीएम राजेंद्र पेंसिया, एसपी कृष्ण कुमार समेत कई अन्य अधिकारी भी थे। वे बच्चों के बीच चटाई पर जाकर बैठ गए।

बच्चों से सवाल जवाब किए . उनके जवाब सुनकर मंत्री और डीएम काफी खुश हुए। डीएम ने बच्चों को संस्कृत का श्लोक सुनाया। करीब 2 घंटे तक वे स्कूल में रहे। टीचर और स्टाफ से बात कर उनकी समस्यांए जानी। उसके बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौट गए।