BREAKING

दिल्लीनई दिल्ली

दिल्ली में आज मेयर का चुनाव कराया जाना है लेकिन कांग्रेस ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया ।

दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। दिल्ली में आज मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है लेकिन कांग्रेस ने इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. इस पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पूछा है कि वह बीजेपी के साथ है या फिर इंडिया गठबंधन के साथ है. दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर संजय सिंह ने कहा हमारे पास नंबर है. हमें कोई दिक्कत नहीं है. हम चुनाव जीत रहे हैं और चुनाव में देरी के लिए उन्होंने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. संजय सिंह ने पीठासीन अधिकारी को लेकर कहा आज चुनाव में सब सही हो जाएगा. पिछली बार मेयर चुनाव के दौरान हुए हंगामा और मारपीट हुई थी. इस पर संजय सिंह ने कहा, ”आम आदमी पार्टी हमेशा से शांतिपूर्ण चुनाव चाहती है और आज भी उम्मीद है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से ही संपन्न होगा.”

मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का आज कांग्रेस बहिष्कार कर रही है. सवाल कांग्रेस से पूछना चाहिए कि आखिरकार वह बीजेपी के साथ है या फिर इंडिया गठबंधन के साथ है.

Related Posts