राजस्थान ब्यूरो रिपोर्ट | राजस्थान के सीकर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही 34 लोगों घायल हुए हैं, इसमें 2 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.दरअसल, लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस एक पुलिया से जा टकराई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. आईजी, कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बस दुर्घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि, सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये.