Train Accident : पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के न्यू मैनागुड़ी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली मालवाहक ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि सुबह छह बजकर 20 मिनट पर यह घटना घटी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ.उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया. अलीपुरद्वार के डीआरएम समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मरम्मत का काम जारी है.
डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारणों की जांच हुई शुरु
यह रेलवे मार्ग पूर्वोत्तर राज्यों को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है.अधिकारी ने बताया कि डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ऊपर लगे बिजली के तार और कुछ खंभे क्षतिग्रस्त हो गए .एनएफआर अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं तथा डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करेंगे..उन्होंने बताया कि उतरे डिब्बों को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरु हो गया है तथा न्यू मैनागुड़ी स्टेशन के रास्ते ट्रेनों की आवाजाही दोपहर से पहले शुरू हो जाने की संभावना है.