बिहार ब्यूरो रिपोर्ट। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित औराई प्रखंड में बागमती नदी में पशु का चारा लाने गए दो व्यक्तियों की नाव पलटने से मौत हो गई. गोताखोर खोजबीन कर रहे हैं. कुल 9 लोग नाव पर सवार थे. सभी लोग निकल गए हैं.
दरअसल, पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के सरहचिया पंचायत के फतेपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां 10 लोग एक नाव पर सवार होकर अपने मवेशी के लिए बागमती नदी के उप धारा को पार कर चारा लाने जा रहे थे. इसी दौरान बागमती नदी के उप धारा में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई.
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. कई लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.