BREAKING

उत्तर प्रदेश

बरेली में आज बड़ा हादसा ,अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका,5 लोगों की मौत

बरेली ब्यूरो रिपोर्ट | उत्तर प्रदेश के बरेली में आज बड़ा हादसा हाे गया. सिरौली के कल्याणपुर गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. भीषण विस्फोट में छह मकान पूरी तरह ढह गए और मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात, एडीएम, सीओ और एसडीएम पुलिस तथा रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे शवों और घायलों को निकालने का कार्य जारी है. घायलों को रामनगर पीएचसी भेजा गया है. धमाके के बाद मौके पर पटाखों की बारूद और रद्दी का मलबा बिखरा पड़ा मिला. लोगों का कहना है कि रहमान शाह के परिवार के सदस्य अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम कर रहे थे. धमाके के समय उनके घरों में पटाखा बम तैयार किया जा रहा था.

मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने राहत कार्य में तेजी करने और घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं.

Related Posts