झारखंड ब्यूरो रिपोर्ट। झारखंड के धनबाद में जमुनिया के पास बड़ा हादसा हो गया है,मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बीसीसीएल की बंद पड़ी सी-पैच खदान के पास अवैध रूप से कोयले का उत्खनन किया जा रहा था, उसी दौरान चाल (खदान का एक हिस्सा) धंसने से कम से कम नौ मजदूर मलबे में दब गए।

NDRF की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू
घटना स्थल पर राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी की NDRF की 33 सदस्यीय टीम पहुंच चुकी है, जिसका नेतृत्व संतोष पठानिया कर रहे हैं. साथ ही बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम भी संयुक्त ऑपरेशन में जुटी है.हादसा तब हुआ जब अवैध खनन के मुहाने के पास स्थित जमुनिया नदी का पानी लगातार बारिश के कारण बढ़ गया और खदान के भीतर घुस गया. इसी से चाल धंसने की आशंका जताई जा रही है. खदान के चारों ओर का इलाका दलदली हो गया है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी कठिनाई आ रही है. एनडीआरएफ और बीसीसीएल की टीमें हर एंगल से क्षेत्र का मुआयना कर रही हैं ताकि दबे लोगों तक पहुंचा जा सके.सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह अवैध खदानें बिना किसी नक्शे के बेतरतीब ढंग से खोदी जाती हैं. बीसीसीएल की नियमित खदानों में जैसे नक्शा होता है, उससे रेस्क्यू टीम को रास्ता मिल जाता है, लेकिन इन अवैध सुरंगों में न तो प्रवेश और निकास के स्पष्ट रास्ते होते हैं, न ही कोई रिकॉर्ड. कई सुरंगें एक ही मुहाने से अंदर जाकर अलग-अलग दिशाओं में खोदी जाती हैं, जिससे बचाव अभियान जोखिमपूर्ण बन गया है.