BREAKING

Mahakumbh2025कला और संस्कृतिताज़ा खबरदेश दुनिया खबरप्रयागराजमहाकुंभ 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में हर घंटे आ रही 8 हजार गाड़ियां,जाम में फंसे श्रद्धालु,शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के चलते प्रयागराज में इन दिनों श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है. भयंकर भीड़ के चलते प्रयागराज और उसकी सीमा से जुड़े कई जिलों की सड़कें और हाईवे जाम हो गई है. सड़कों में महाजाम की स्थिति निर्मित हो गई है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले तीन दिनों से प्रयागराज में 15 लाख से ज्यादा गाड़ियां पहुंची हैं. वहीं हर घंटे करीब 8 हजार गाड़ियां शहर पहुंच रही हैं. नतीजन पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी हैरविवार को एक दिन में ही करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. भीड़ और भयानक ट्रैफिक जाम की तस्वीरें देखकर पूरी दुनिया हैरान है. फिर भी आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के जमावड़े का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. यह हाल तब है जब मौनी अमावस्या के स्नान के बाद ज्यादातर अखाड़े कुंभ से प्रस्थान कर चुके हैं. हालांकि 12 फरवरी को होने वाले अमृत स्नान को देखते हुए भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है।

यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

अभी भी प्रयागराज में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजदू हैं. जिसके चलते प्रयागराज में पूरे शहर में स्थिति बद से बदतर हो गई है. भयंकर भीड़ के चलते प्रयागराज और उसकी सीमा से जुड़े कई जिलों की सड़कें और हाईवे जाम हैं. सड़कों में महाजाम की स्थिति निर्मित हो गई है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा लखनऊ, गोरखपुर और अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।

अब तक 41 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

बता दें कि महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. देशभर के कई फिल्मी सितारें और बड़े राजनेता संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. आलम यह है कि अब महाकुंभ में 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया है. 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कल्पवास किया है.

Related Posts