प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट . 13 जनवरी का हर श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है. इस दिन महाकुंभ की शुरुआत होगी. जहां भारत के कोने-कोने से करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. महाकुंभ को देखते हुए 3 हजार से अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी. वहीं रेलवे ने 20 और विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. जिसकी सूची जारी की गई है. रेलवे के इस फैसले से महाकुंभ पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी.
बता दें कि महाकुंभ में पहुंचने के लिए किसी को समस्या का सामना न करना पड़े, इसीलिए सरकार लगातार सुविधाओं के बढ़ाने का काम कर रही है. इसी क्रम में 20 और विशेष ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली गई है. ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी गई है. बस समयसारणी जारी करना बाकी है.
03219/03220 पटना-प्रयागराज-पटना कुंभ विशेष ट्रेन
03689/03690 गया-प्रयागराज-गया कुंभ विशेष ट्रेन
09031/09032 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना कुंभ विशेष ट्रेन
09029/09030 विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री कुंभ विशेष ट्रेन
09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड कुंभ विशेष ट्रेन
09017/09018 वापी-गया-वापी कुंभ विशेष ट्रेन
09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती कुंभ विशेष ट्रेन
09555/09556 भावनगर टर्मिनल-बनारस-भावनगर टर्मिनल कुंभ विशेष ट्रेन
09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती (वाया गांधीनगर) कुंभ विशेष ट्रेन
09403/09404 अहमदाबाद-जंघई-अहमदाबाद कुंभ विशेष ट्रेन
09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट कुंभ विशेष ट्रेन
09591/09592 वेरावल-बनारस-वेरावल कुंभ विशेष ट्रेन
06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
05611/05612 कामाख्या-टूंडला-कामाख्या कुंभ विशेष
04153/04154 कानपुर सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक कुंभ मेला विशेष
06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
05811/05812 नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन कुंभ विशेष ट्रेन
08057/08058 टाटानगर-टूंडला-टाटानगर कुंभ विशेष ट्रेन
08067/08068 रांची-टूंडला-रांची कुंभ विशेष ट्रेन