इंदौर ब्यूरो रिपोर्ट। श्रावण महीने के आखिरी सोमवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी भगवान ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचे,जीतू पटवारी ने समाज,प्रदेश और देश की सुख,शांति समृद्धि के लिए कामना की और इस दौरान जीतू पटवारी भगवान भोलेनाथ के मंदिर में ध्यान लीन नजर आए।

इस मौके पर राजनीति बयान बाजी नहीं करने की बात करते हुए भी बिहार में वोटो की चोरी करने वाले राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया,उन्होंने कहा बिहार में जिस तरह से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे है ऐसा ही महाराष्ट्र कर्नाटक और मध्य प्रदेश में भी हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे काम लोकतंत्र में विश्वास घटाते हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र है इस पर लोगों का विश्वास कायम रहना चाहिए