BREAKING

ताज़ा खबरमहोबा

दिनदहाड़े शराब पार्टी खूनी संघर्ष में बदली : दोस्तों ने कुल्हाड़ी से युवक को काट डाला

महोबा ब्योरा रिपोर्ट. जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव में दिनदहाड़े शराब पार्टी खूनी संघर्ष में बदल गई। दो दोस्तों ने अपने ही साथी उदयभान की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद से गांव में सनसनी और दहशत फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक उदयभान गांव के ही भारत सिंह और मूलचन्द्र के साथ एक कमरे में शराब पी रहा था। इसी दौरान शराब को लेकर तीनों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों दोस्तों ने उदयभान पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोटों से लहूलुहान होकर उदयभान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी दोनों मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद मृतक के पिता और बेटी ने आरोप लगाया कि गांव के दबंगों ने सुनियोजित तरीके से उदयभान की हत्या की है। इधर, परिवार की चीख-पुकार सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई।

डायल-112 पर कॉल के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एएसपी वंदना सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें दबिश देकर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

उधर, उदयभान की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में लोगों में गुस्सा और डर दोनों है। ग्रामीणों का कहना है कि शराबखोरी और दबंगई की वजह से यह वारदात हुई है। वे प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Related Posts