BREAKING

अंतरराष्ट्रीयअपराध

सामने आई लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट, और किस-किसके नाम

Lawrence Bishnoi hit list: एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी को सरेआम गोलियों से भूनने के बाद फिर से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में आ गया है। अब बिश्नोई की कथित हिट लिस्ट सामने आई है। इसमें कई नामों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट है कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद बिश्नोई ने एनआईए के सामने कबूल किया है कि सलमान खान बिश्नोई का मेन टारगेट है। इसके अलावा गैंगस्टर कौशल चौधरी और सिद्धू मूसे वाला का मैनेजर सगुनप्रीत सिंह के नाम भी हैं। बिश्नोई गैंग के निशाने पर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी थे।

शनिवार देर शाम बाबा सिद्दीकी की हत्या ने देश को हिलाकर रख दिया था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बिश्नोई खुद गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन कथित तौर पर जेल से अपनी गैंग चला रहा है

रिपोर्ट है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग का अगला टारगेट उनके मैनेजर सगुनप्रीत सिंह थे। गैंग का मानना है कि सगुनप्रीत ने कथित तौर पर बिश्नोई के करीबी विक्की मिड्दुखेड़ा के हत्यारों को शरण दी थी। गैंगस्टर गौरव पडियाल के साथी मनदीप धारीवाल ने विक्की मिड्दुखेड़ा के हत्यारों की मदद की थी। फिलीपींस में उसकी हत्या कर दी गई थी।गैंगस्टर कौशल चौधरी भी बिश्नोई की हिट लिस्ट में है। वह बिश्नोई के कट्टर विरोधी बंबीहा गैंग का हिस्सा है। यह पंजाब से जुड़ा गैंग है। उसका साथी अमित डागर मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल था। वह भी हिट लिस्ट में है। रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह 11 राज्यों में फैला है और उसके देशभर में 700 शूटर हैं।

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे। ऐसी रिपोर्ट है कि बिश्नोई के शूटरों को बाबा सिद्दीकी के अलावा जीशान को भी निशाने पर लेने के निर्देश दिए गए थे। हमलावरों ने इसके लिए कुर्ला में किराए पर घर भी लिया था। वे ऑटो-रिक्शा से जीशान और बाबा सिद्दीकी की रेकी किया करते थे। उनकी दिनचर्या पर बारीकी से नजर रख रहे थे। जीशान शनिवार रात हुई घटना से पहले ही दफ्तर से निकल गए थे, जहां बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इससे पहले मुंबई की एक अदालत ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसे रविवार देर रात पुणे से गिरफ्तार किया गया।

Related Posts