छत्तीसगढ़ से 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता मे मेडल लाने वाले सबसे पहले खिलाड़ी बने कुंवर कार्तिक सिंह देव।
68 वे एनएससीसी भोपाल 2025 मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट मे 617.4 अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ को नेशनल मे 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता मे पहला मेडल दिलवाया। 68वें एनएससीसी भोपाल में 50 मीटर 3पी इवेंट में भी 579/600 स्कोर हासिल करके युवा, जूनियर और सीनियर कैटेगरी में टीम इंडिया ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई हुवे।
कुंवर कार्तिक सिंह डियो 15 साल के आरकेसी रायपुर में 9th के छात्र है ओर ये 2025 में देहरादून मे हुए नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ से पहले खिलाड़ी भी है । ये उपलब्धि उन्होंने वर्तमान मे अपने कोच भिलाई के नीरज निखिल साइमन के नेतृत्व मे प्रशिक्षण प्राप्त कर हासिल की है कुंवर कार्तिक सिंह देव अंबिकापुर के रहने वाले है इनके पिता शैलेश सिंह देव है। शूटिंग के खेल में लगातार छ.ग. के खिलाडियों को मिल रही सफलता से ये बात तो साबित हो रही है की अगर खिलाडियों और कोचेस को शासन प्रशासन से सहयोग ओर सुविधाएं मिले तो वो दिन दूर नहीं की जब हमारे प्रदेश के खिलाडी भी शूटिंग में नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगीताओ में भारत का नेतृत्व कर सकेंगे।
विगत वर्षो में कार्तिक ने एस. जी. एफ. आई., सी. एस. सी. ई., छत्तीसगढ़ स्टेट चैंपियनशिप में 10 से ज्यादा गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रानज़ मेडल अपने नाम किये है। इसके अलावा इन्होंने खेलो इंडिया के ट्रायलहस् में भी भाग लिया है इनकी शूटिंग की प्रारंभिक ट्रेनिंग दिल्ली के हरिओम सर एवं रांची के आकाश सर के अंडर हुई है।
आने वाली टीम इंडिया ट्रायलस की प्रतियोगिता 10 जनवरी 2026 से भोपाल में हीं आयोजित होना हैं जिसमें देश के सभी उत्कृष्ट खिलाडियों भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिये मुकाबला करेंगे। इस प्रतियोगिता में मेंस कैटेगोरी में छत्तीसगढ़ से आर .के.सी. रायपुर के कार्तिक सिंह देव एवं रायपुर के अयान उद्दीन ख्वाजा ने क्वालिफाय किया हैं।





