प्रदीप नामदेव,ब्यूरो रिपोर्ट। कुलपहाड़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय बीजापुर में गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया द्वारा ध्वजारोहण कर की गई।इसके पश्चात राष्ट्रगान गाकर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आज़ादी हमें अनेक बलिदानों के बाद प्राप्त हुई है, इसलिए हमें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। अरजरिया ने इस अवसर पर सभासद और समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने कार्य को केवल नौकरी न मानते हुए,नैतिक मूल्यों के साथ उसे पूरी निष्ठा से करना चाहिए।
