BREAKING

छत्तीसगढजवानताज़ा खबर

आईईडी ब्लास्ट में  कोन्टा एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद,SDOP, TI और अन्य जवान घायल

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के कोन्टा क्षेत्र में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।आकाश राव गिरपुन्जे की शहादत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। ब्लास्ट में कोन्टा थाना प्रभारी (टीआई) और एसडीपीओ भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। यह घटना कोन्टा थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब पुलिस टीम गश्त पर निकली थी। इस हमले ने एक बार फिर नक्सली हिंसा की भयावहता को उजागर कर दिया है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

Related Posts