BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

बलौदा बाजार स्पंज आयरन फैक्ट्री दुर्घटना में पीड़ितों को न्याय मिले- मो. सिद्दीक

रायपुर। बलौदाबाजार जिले के बकुलाही क्षेत्र स्थित स्पंज आयरन फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट की घटना हुई है। दुर्घटना में मजदूर मृत एवं घायल हुए हैं। इस हादसे पर कांग्रेस असंगठित क्षेत्र एवं समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने संवेदना व्यक्त कर सरकार से पीड़ितों के लिए न्याय और मदद की मांग की है।

मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि सरकार हर मृतक मजदूर के परिवार को 50 लाख रुपये और हर घायल को 20 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करे। इस हादसे के जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस प्रयास किया जाए !

कुछ समय पूर्व भी प्रदेश के कारखानों में ऐसी घटनाएं हो चुकी है। घटनाओं से सरकार और उद्योगों के प्रबंधकों को नसीहत लेकर सुरक्षा के मुद्दे पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। सरकार नया श्रम कानून लाकर सुरक्षा और मजदूरों के अधिकारों को मजबूत करे।

Related Posts