BREAKING

खेल

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में प्लेइंग में नाम शामिल होते ही जसप्रती बुमराह ने इतिहास रच दिया है। दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का यह 50वां टेस्ट मुकाबला है। वही भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में कम से कम 50 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।बुमराह ने अब तक टेस्ट में 222 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में 89 मैचों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह ने 75 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 96 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट में बुमराह ने 15 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वनडे में बुमराह दो बार ही पांच विकेट हॉल ले सके है। वहीं उन्होंने टी20 में एकबार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्डप्रारूप मैच रन (बल्लेबाज़ी) सर्वोच्च स्कोर विकेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी 5 विकेट हॉलटेस्ट 50 341 34* 222 6/27 15वनडे 89 91 16 149 6/19 2टी20 75 8 7 96 3/7 0महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 50 मैच खेलने वाले पहले पहले क्रिकेटर थे। उनके बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल ने भी टेस्ट, वनडे और टी20आई में 50 मैच खेले।

भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 50+ मैच खेलने वाले खिलाड़ीखिलाड़ी का नाम टेस्ट मैच वनडे मैच टी20 मैचमहेंद्र सिंह धोनी 90 350 98विराट कोहली 123 302 125रोहित शर्मा 67 273 159रविचंद्रन अश्विन 106 116 65रवींद्र जडेजा 87* 204 74केएल राहुल 65* 85 72जसप्रीत बुमराह 50* 89 75बुमराह ने पिछले हफ़्ते वेस्टइंडीज के ख़िलाफ पहले टेस्ट मैच की दो पारियों में टीम इंडिया के लिए कुल 20 ओवर गेंदबाज़ी की। उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी में 3 विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए। अहमदाबाद टेस्ट में बुमराह के तीसरे विकेट ने उन्हें भारत में 50 टेस्ट शिकार पूरे करने में मदद की। वह तीन अलग-अलग देशों में कम से कम 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

भारत में बुमराह ने टेस्ट मैचों में चटकाए है 50 विकेटबुमराह ने भारत में अब तक खेले गए 14 टेस्ट मैचों में 50 बल्लेबाज़ों को आउट किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 12 मैचों में 64 बल्लेबाज़ों को आउट किया है। अहमदाबाद के इस 31 वर्षीय तेज़ गेंदबाज ने इंग्लैंड में भी 12 टेस्ट खेले हैं और 51 बल्लेबाज़ों को आउट किया है। बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

Related Posts