न्यूीजलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ईश सोढ़ी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। ईश सोढ़ी ने न्यूीजलैंड के लिए 127 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है।
माउंट माउंगानुई के बे ओवल में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच सोढ़ी का न्यूज़ीलैंड के लिए 127वां मैच था। लुधियाना (भारत) में जन्मे 32 वर्षीय स्पिनर ने टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ा। साउथी ने 2008 से 2024 तक न्यूज़ीलैंड के लिए 126 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सोढ़ी ने न्यूज़ीलैंड के लिए 150 विकेट लिए हैं, जबकि साउदी ने 164 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ अपना करियर समाप्त किया। सोढ़ी एक अक्टूबर को सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन मेजबान टीम के लिए जरूरी मैच के लिए उनकी अंतिम एकादश में वापसी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रचा।
न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी का नाम मैचों की संख्या
ईश सोढ़ी 127*
टिम साउदी 126
मार्टिन गप्टिल 122
मिचेल सेंटनर 114
रॉस टेलर 102
केन विलियमसन 93
जिम्मी नीशम 85*
ग्लेन फिलिप्स 83
डैरिल मिचेल 81
मार्क चैपमैन 73
टी20I में सबसे ज़्यादा मैच खेलने का ओवरऑल रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने सितंबर 2007 से जून 2024 तक टीम इंडिया के लिए 159 टी20I खेले। उन्होंने अपने करियर का अंत 4231 रनों के साथ किया। रोहित शर्मा ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था।
टी20I में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी का नाम टीम मैचों की संख्या
रोहित शर्मा भारत 159
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड 153
जॉर्ज डॉकरेल आयरलैंड 146
जोस बटलर इंग्लैंड 141
महमुदुल्लाह बांग्लादेश 141
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 140
आदिल राशिद इंग्लैंड 131
डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका 130
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 129
बाबर आज़म पाकिस्तान 128
ईश सोढ़ी न्यूज़ीलैंड 127*
टिम साउदी न्यूज़ीलैंड 126
बारिश के कारण रद्द हुआ दूसरा मुकाबला
बारिश के कारण सीरीज का दूसरा मुकाबला रद्द हो गया। मुकाबले में केवल 13 गेंद का ही खेल हुआ। जिसके बाद बारिश ने खेल को बिगाड़ दिया। हालांकि पहले टी20आई में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। आज दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।