इंदौर ब्यूरो रिपोर्ट। मध्य प्रदेश इंदौर के तीसरे पुलिस कमिश्नर के रूप में आईपीएस संतोष कुमार सिंह ने आज पदभार ग्रहण किया। सन 2000 बीच के आईपीएस संतोष कुमार सिंह इंदौर में 8 साल पहले डीआईजी के पद पर काम कर चुके हैं। इसलिए संतोष कुमार सिंह इंदौर की नब्ज को अच्छे से जानते हैं।
संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जनता की सेवा करना पुलिस का काम है, कर्तव्य है और इसके साथ ही इंदौर से आवाहन किया है कि यातायात के नियम का जनता कड़ाई से पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों पर पूरी तरह से पुलिस अंकुश लगाने का प्रयास करेगी। अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करने की बात संतोष कुमार सिंह ने कही है।