भारत ने शुक्रवार (29 नवंबर) को बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ बढ़ते खतरों और टारगेटेड हमलों के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और लक्षित हमलों के मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के समक्ष लगातार और मजबूती से उठाया है.
उन्होंने साफ कहा कि इस मामले पर हमारा रुख स्पष्ट है – अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. हम चरमपंथी बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं से चिंतित हैं. विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इन घटनाक्रमों को केवल मीडिया की ओर से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने के रूप में खारिज नहीं किया जा सकता. इस्कॉन एक विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित संगठन है जिसका समाज सेवा का मजबूत रिकॉर्ड है. हम एक बार फिर बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आह्वान करते हैं.