सर्दियों शुरू होते ही ठंड के साथ घना कोहरा भी परेशानियां बढ़ाने लगता है। एक बार फिर सर्दियां उत्तर भारत में रेल मार्ग को प्रभावित करने का कारण बन रही हैं। दरअसल भारतीय रेलवे ने पटना, प्रयागराज, हावड़ा, अमृतसर, कामाख्या, कोलकाता, अजमेर, अंबाला और आसपास चलने वाली कुल 24 जोड़ी ट्रेनों को तीन महीने के लिए कैंसिल कर दिया है। यह रोक 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक लागू रहेगी।
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने पहले ही 1 दिसंबर, 2025 से 3 मार्च, 2026 तक 24 जोड़ी ट्रेनों – कुल 48 ट्रेन सेवाओं – को रद्द करने की घोषणा की है। ऐसे में रद्द की गई ट्रेनों की सूची जरूर देखें ताकि आपको यात्रा में बाधा न आए।
घने कोहरे की वजह से रफ्तार प्रभावित
सर्दियों में पड़ने वाले घने कोहरे की वजह से रात से सुबह तक ट्रैक पर धुंध रहती है कि ट्रेनें घंटों-घंटों की देरी से चलती हैं। यही कारण है कि रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया है। कोहरे में ट्रेनों की सुरक्षा मैनेज करना सबसे मुश्किल काम होता है। क्योंकि सर्दियों में विजिबिलिटी गिरते ही न सिग्नल ठीक से दिखते हैं और न ही ट्रैक के आगे का हिस्सा समझ आता है। जिसकी वजह से हादसों की संख्या भी बढ़ने लगती है।
यही कारण है कि लंबी रूट वाली कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। रेलवे के अनुसार इस कदम से नेटवर्क पर भीड़ कम होगी और बाकी ट्रेनें ज्यादा नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से चलाई जा सकेंगी।
कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या 14618 – अमृतसर पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस, 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी, 2026 तक रद्द।
ट्रेन संख्या 15619 – गया कामाख्या एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी, 2026 तक रद्द।
ट्रेन संख्या 15621 – कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस, 4 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी, 2026 तक रद्द।
ट्रेन संख्या 15622 – आनंद विहार कामाख्या एक्सप्रेस, 5 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी, 2026 तक रद्द।
ट्रेन संख्या 22198 – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी कोलकाता एक्सप्रेस, 5 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी, 2026 तक रद्द।
ट्रेन संख्या 22197 – कोलकाता वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी एक्सप्रेस, 7 दिसंबर 2025 से 1 मार्च, 2026 तक रद्द।
ट्रेन संख्या 12327 – हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस, 2 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी, 2026 तक रद्द।
ट्रेन संख्या 12328 – देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 3 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी, 2026 तक रद्द।
ट्रेन संख्या 14004 – नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, 4 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी, 2026 तक रद्द।
ट्रेन संख्या 14524 – अंबाला बरौनी हरिहर एक्सप्रेस, दिसंबर 2025 से 24 फरवरी, 2026 तक रद्द।
इनके अलावा 14523 बरौनी अंबाला हरिहर एक्सप्रेस, 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 22857 संतरागाछी आनंद विहार एक्सप्रेस, 22858 आनंद विहार संतरागाछी एक्सप्रेस, 14617 पूर्णिया कोर्ट अमृतसर जनसेवा, 14112 प्रयागराज जंक्शन मुजफ्फरपुर, 14111 मुजफ्फरपुर प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस, 18104 अमृतसर टाटा एक्सप्रेस, टाटा अमृतसर एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को लिस्ट में शामिल किया गया है।










