BREAKING

खेलताज़ा खबरदेश दुनिया खबर

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की धूम,HULK FITNESS CLUB का जाबाज खिलाड़ी श्रीलंका में करेगा कमाल

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। हल्क फिटनेस क्लब अब सिर्फ नाम नहीं अपितु चैम्पियंस का ब्रांड बन चुका है एक बार फिर हल्क फिटनेस क्लब के ज़ाबाज़ और दबंग खिलाड़ी शानू रॉय ने नई उपलब्धि हासिल करते हुए हल्क फिटनेस क्लब का नाम पूरे भारतवर्ष में शीर्ष पटल पर ले आया है।

खेल जगत के लिए गर्व का क्षण,भारत का अब तक का सबसे बड़ा पावरलिफ्टिंग दल वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में इतिहास रचने को तैयार हैं जिसके लिए पूरे भारतवर्ष से 52 खिलाड़ियों का चयन इस मुक़ाबले के लिए हुआ है जिसमे से छत्तीसगढ़ प्रदेश से 8 खिलाड़ियों का चयन हुवा है, हल्क फिटनेस क्लब के शानू रॉय उन चुनिंदा 8 खिलाड़ियों में से एक हैं जो कि इसी महीने श्रीलंका में 27 से 30 नवंबर तक होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में शिरक़त करेंगे।यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित चैंपियनशिप श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित होने जा रहा है हल्क फिटनेस उनके सफलता की कामना करते हुवे गौरवान्वित महसूस कर रहा है हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस मॉडलिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग जैसे अन्य कई प्रतिस्पर्धाओं में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।हल्क फिटनेस क्लब परिवार आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।आप सभी से भी निवेदन है कि अपने बहुमूल्य समय से कुछ क्षण व्यायाम के लिए भी निकाले, हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर–चांपा आपका हार्दिक स्वागत करता है।

Related Posts