India vs Bangladesh, 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। पिछले दो दिन बारिश के कारण रद्द हो गए थे। ऐसे में आज चौथे दिन मुक़ाबला हुआ और यह टेस्ट बेहद रोमचक स्थिति में पहुंच गया।
बांग्लादेश की टीम ने आज तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 126 रन बनाने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद भारत ने ‘बैजबॉल’ रणनीति अपनाई और पहली गेंद से बांग्लादेशी गेंदबाजों पर प्रहार किया। यशस्वी जयसवाल (72) और केएल राहुल (68), विराट कोहली (47) और शुभमन गिल (39) रनों की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने नौ विकेट पर 285 के स्कोर पर 52 रनों की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी।
इसके जवाब में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की जिससे भारत ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 26 रन पर रोका। बांग्लादेश की टीम फिलहाल 26 रन पीछे चल रही है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में तेज शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट लिये 3.5 ओवर में 55 रन जोड़ डाले।
चौथे ओवर में मेहदी हसन मिराज ने रोहित शर्मा को बोल्ड आउट किया। रोहित ने 11 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए 23 रन बनाये। 15वें ओवर में हसन महमूद ने शतक की ओर बढ़ रहे जयसवाल को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। जयसवाल ने 51 गेंदों में दो छक्के और 12 चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल (39) ऋषभ पंत (9) रन बनाकर आउट हुये।
विराट कोहली ने 35 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (47) रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने 43 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (68) रन बनाये। रवींद्र जडेजा (आठ) और आर अश्विन (12) रन बनाकर आउट हुये। भारत ने 34.4 ओवर में नौ विकेट पर 285 के स्कोर पर पारी घोषित की। बांग्लादेश की ओर से शाकीब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिये। हसन महमूद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
लंच के बाद बांग्लादेश का सातवां विकेट मेहदी हसन मिराज के रूप में गिरा। जमने का प्रयास कर रहे मेहदी हसन मिराज (20) को बुमराह ने गिल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तैजुल इस्लाम (5) को बुमराह ने बोल्ड कर दिया। हसन महमूद (1) को मोहम्मद सिराज ने पगबाधा आउट किया। रविंद्र जडेजा ने खालिद अहमद (शून्य) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर बंगलादेश की पारी को समेट दिया। मोमिनुल हक (नाबाद 107) रहे। बांग्लादेश की पहली पारी 74.2 ओवर में 233 के स्कोर पर सिमट गई।
इससे पहले लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 67 ओवरों में छह विकेट के नुकसान के साथ 210 रन बनाए हैं। मोमिनुल हक 106 रन बनाकर खेल रहे और मेहदी छह रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने 50 रन देकर तीन विकेट लिये। मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने दो-दो विकेट लिये। रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।