मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश के आठवें टाइगर रिजर्व, रातापानी का उद्घाटन किया। इस मौके पर अभिनेता रणदीप हुड्डा भी मौजूद रहे। सीएम और रणदीप हुड्डा ने भोपाल, सीहोर और रायसेन के युवाओं के साथ बाइक रैली में हिस्सा लिया और खुद बुलेट चलाई। रैली कोलार से शुरू हुई। उद्घाटन समारोह में सीएम ने बाघ और शेर की तुलना करते हुए कहा कि बाघ ही असली जंगल का राजा है। उन्होंने रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘वीर सावरकर’ की भी तारीफ की। रातापानी में अब 96 बाघ हैं और 2026 तक इनकी संख्या 150 से ज़्यादा होने की उम्मीद है।
यह मध्य प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व है। उन्होंने कहा कि रातापानी टाइगर रिजर्व के लोकार्पण के साथ ही मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है। वर्तमान में रातापानी में 96 बाघ हैं। 2026 तक इनकी संख्या 150 से अधिक होने का अनुमान है। इसके अलावा, 12 से अधिक बाघिनें अपने शावकों के साथ रातापानी में विचरण कर रही हैं। इन शावकों की संख्या लगभग 30 है। 2026 तक ये शावक भी वयस्क हो जाएंगे। बाघों की आबादी पर नजर रखने के लिए 60 ट्रैप कैमरे भी लगाए गए ।