BREAKING

मध्य प्रदेश

कांग्रेस की बैठक में पीसीसी चीफ जीतू ने दिया अल्टीमेटम,काम नहीं करने वालो पर गिरेगी गाज

मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट |मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी और संगठन में अब सिर्फ काम करने वाले लोग ही पदाधिकारी रहेंगे। काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों को हटा दिया जाएगा। संगठन मंत्रियों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी चीफ) अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा अल्टीमेटम दिया है।

जीतू पटवारी ने कहा कि- जो पार्टी पदाधिकारी संगठन का काम नहीं करेगा उसे हटा दिया जाएगा। पिछले एक हफ्ते में 20 ब्लॉक अध्यक्ष हटाए गए, जल्द हटाए ही 26 ब्लॉक अध्यक्ष जाएंगे। इसी तरह काम नहीं करने वाले शहर और जिलाध्यक्षों पर भी गाज गिरेगी। कहा कि- 3 साल से ज्यादा समय से पद पर बने शहर अध्यक्षों और जिला अध्यक्ष पर भी तलवार लटकी है। पिछले 3 साल जमे शहर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के कामों की समीक्षा होगी। बैठक में संगठन को प्रदेश स्तर पर मजबूत, निष्क्रिय मंडल, सेक्टर अध्यक्ष को सक्रिय करने और ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों की गठन पर चर्चा की गई है।

Related Posts