BREAKING

अंतरराष्ट्रीयअपराधछत्तीसगढताज़ा खबररायपुर

राजधानी में डीजे की धुन पर अश्लील डांस के साथ राते हो रही रंगीन,

छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। छतीसगढ़ में एक तरफ़ सरकार नशे पर लगाम लगाने के बात करती है तो वही दूसरी तरफ़ डांस बार मालिक बेख़ौफ होकर शराब के साथ परस रहे अश्लीलता।छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीआईपी रोड स्थित बार,होटल,कैफे में शराब के साथ परोसी जा रही अश्लीलता,जहां पर लड़कियां नाचती है और लड़कियों पर पैसा लुटाया जाता है,राजधानी में नशे के विरुद्ध निजात कार्यक्रम को चलाया जा रहा है वही खुलेआम डांस बार रातभर संचालित किए जा रहें है, प्रशासन का किसी को डर नहीं क्या डांस बार मालिकों को है किसी बड़े अधिकारी या नेता का संरक्षण,जहां रायपुर राजधानी में 11:00 बजे के बाद कोई होटल बार या रेस्टोरेंट संचालित नहीं किया जा सकता वहीं,कई जगह आधी रात तक परोसी जा रही अश्लीलता।

Related Posts