दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। अगर आप एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचकर चाय पीने या नाश्ता करने का मन बनाते हैं, लेकिन महंगे खाने-पीने की वजह से उसे छोड़ देते हैं, तो अब आपको यह ख्याल दिल से निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही एयरपोर्ट्स पर एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है, जिसमें आप सस्ते में चाय, पानी और नाश्ता ले सकेंगे। यह सुविधा एयरपोर्ट पर इकोनॉमी जोन के रूप में उपलब्ध होगी, जो यात्रियों के लिए किफायती खान-पान की सुविधा मुहैया कराएगी।
एयरपोर्ट पर मिलने वाला चाय नाश्ता काफी महंगा होता है। लेकिन अब यह नाश्ता जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। इसके लिए सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है। एयरपोर्ट में इकोनॉमी जोन बनाए जाएंगे। इससे खाने-पीने के सामान की कीमतों में 60-70 फीसदी तक की गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। जिससे लोगों को ऊंची कीमतों से राहत मिलेगी