महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। बुंदेलखंड के महोबा जिले में बारात लेकर जा रही मारुति वैन कार में लगे एलपीजी सिलेंडर में अचानक आग लगने से कार आग के गोले में बदल गई। आग लगने के बाद मारुती वैन एक गड्ढे में जा गिरी। हादसे में वैन में सवार आठ बाराती गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उन्हें झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है जबकि एक अन्य घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पूरा मामला महोबकंठ थाना क्षेत्र के तेइया गाँव की है जहां जिले के मुहारी गाँव से मारुति वेन से एक बारात जा रही थी वैन में 8 बाराती सवार थे। जैसे ही मारुती वैन तेइया गाँव के पास पहुंची तभी अचानक वैन में लगे एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लग गयी। आग लगने के बाद कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गयी और कार में सवार 8 बाराती आग में झुलस गए । ग्रामीणों की सूचना पर सीओ हर्षिता गंगवार पुलिस टीम के साथ मौके पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया गया है जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने झाँसी मेडिकल के लिए रिफर कर दिया गया। जबकि एक अन्य घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में रमेश पुत्र रामसेवक,रोहित पुत्र दुर्जन,रामसेवक पुत्र मन्नू,शनि पुत्र उमाशंकर,विपिन राजपूत पुत्र केशव चंद्र राजपूत,जगत सिंह पुत्र अच्छे लाल,जय हिंद पुत्र नंदराम सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ हर्षिता गंगवार और महोबकंठ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।