उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां पर पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी होने पर इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लहूलुहान हालत में मिले शव
यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खस्सो इलाके का है। यहां पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब के शव लहूलुहान हालत में घर में पड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया।
तीनों के शरीर पर कई जगह है जख्म
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस ने बताया कि भूरा और उसकी पत्नी उबैदा और बेटे याकूब का खून से लथपथ शव मिला है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि पेचकस और चाकू से गोदकर हत्या की गई है। तीनों के शरीर पर कई जगह जख्म है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।