उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। यूपी के बांदा जिले से शर्मशार करने वाली ख़बर सामने आई हैं, बांदा में दो मुस्लिम युवकों ने 16 साल की हिंदू लड़की को अगवाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया। रातभर हैवानियत के बाद सुबह उसे मुक्त किया तो किशोरी किसी तरह घर पहुंची और मां को आपबीती बताई। मां की तहरीर पर पुलिस ने अगवाकर गैंगरेप, पॉक्सो, उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध की धाराओं में मामला दर्ज किया।
पैलानी क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बड़ी बहन के साथ भुइयारानी मेला देखने गई थी। वहां पिपरोदर निवासी आवेश और मुजीद किशोरी को बहाने से बुलाकर ब्लैकमेल करने की धमकी देने लगे। इसी बीच गाड़ी में बैठाकर अगवाकर ले गए। जंगल में ले जाकर रातभर दोनों ने किशोरी से रेप किया। मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। सुबह करीब साढ़े तीन बजे किशोरी आरोपितों के चंगुल छूटकर घर पहुंची। बेटी की जानकारी पर मां उसे लेकर पैलानी थाना पहुंची। पैलानी थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि मां की तहरीर पर आरोपितों के एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़िता का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। आरोपित आवेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश में दबिश दी जा रही है।