उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट । उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इस बीच भाजपा ने गुरुवार 7 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. इस दौरान बीजेपी ने एनडीए में शामिल निषाद पार्टी की दो सीटों वाली मांग को दरकिनार कर दिया है.मालूम हो कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कटेहरी और मझवां सीट पर अपना दावा ठोका था. इस सिलसिले में बुधवार को संजय निषाद ने अपने बेटे प्रवीण निषाद के साथ बीजेपी के महासचिव सुनील बंसल से भी मुलाकात की थी.
दोनों सीट को लेकर अड़े थे संजय निषादबता दें कि संजय निषाद और उनकी पार्टी इन दोनों सीटों को लेकर अड़ गई थी. बताया गया कि सुनील बंसल ने दोनों सीटों को लेकर संजय निषाद से पूरी डिटेल ली थी. हालांकि जब गुरुवार को बीजेपी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, उसके बाद स्पष्ट हो गया कि भाजपा इन सीटों को निषाद पार्टी को नहीं देनी वाली है.
बीजेपी की लिस्ट–
फूलपुर- दीपक पटेल
कटेहरी-धर्मराज निषाद
मझवां- सुचिस्मिता मौर्य
गाजियाबाद- संजीव शर्मा
खैर- सुरेंद्र दिलेर
कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
करहल-अनुजेश यादव