BREAKING

Blog

19 साल बाद अपने मामा के गांव पहुंचे भारत सरकार के सचिव IAS संजय जाजू,हुए भावुक,दिया बड़ा तोहफा

नेशनल डेस्क। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव,वरिष्ठ IAS अधिकारी संजय जाजू 19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अपने मामा के गांव डोकाकोई पहुंचे। इस मौके पर ग्रामीणों,समाजजन और क्षेत्रीय जनता ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया।डोकाकोई गांव की गलियों में बचपन बिताने वाले संजय जाजू ने भावुक होते हुए कहा कि यह वही गांव है,जहां उन्होंने अपने जीवन के अहम साल गुजारे। उन्होंने कहा “इस गांव की हर गली, हर मकान से मेरी यादें जुड़ी हैं। यहां लौटकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई सपना साकार हो गया हो।गांव में उनका स्वागत सम्मान समारोह बेहद आत्मीयता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर उन्होंने गांव के विकास के लिए 20 लाख रुपये का तोहफा भी दिया।

इस दौरान IAS संजय जाजू ने कहा,जब मैं यहां रहता था, तब बिजली नहीं हुआ करती थी, पक्के मकान भी कम ही थे। आज गांव बदल चुका है, लेकिन मेरे लिए इसकी आत्मा वही है। आप सभी मेरे शिक्षक हैं। अगर मैं आपके लिए कुछ भी कर पाया, तो यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।”साथ ही ग्राम वासियों को बड़ी सौगात दी,सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 15 लाख रुपये,गौशाला सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रुपये की स्वीकृतिगांव के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र पर चलते हुए हम इस गांव को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करेंगे।IAS संजय जाजू का अपने जड़ों से जुड़ाव और गांव के लिए समर्पण, एक प्रेरणास्पद उदाहरण है कि कोई भी व्यक्ति कितना भी ऊँचा क्यों न चला जाए, उसका दिल हमेशा अपनी मिट्टी में धड़कता है।

Related Posts