बॉलीवुड अपडेट | बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को साल 2021 में क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने गैरकानूनी पोर्न फिल्में बनाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाला था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद से राज इस मामले को लेकर लंबे समय तक सुर्खियों में रहे. लेकिन राज इस मामले पर हमेशा चुप्पा साधे रहे. लेकिन अब हाल ही में उन्होंने एडल्ट फिल्म बनाने को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले पर तोड़ी चुप्पी
जी हां, हाल ही में राज कुंद्रा ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में तीन साल बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पोर्नोग्राफी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच पर बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने कहा, ‘पिछले 3 साल से मीडिया इतनी अटकलें लगा रही थी कि मुझे लगा कि कभी-कभी चुप्प रहना भी सही होता है. लेकिन जब बात परिवार पर आती है, तो मुझे लगता है कि आपको सामने आकर सच बोलना चाहिए…मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
राज ने स्वीकार की ये बात
राज कुंद्रा ने आगे कहा, ‘आज तक मैं किसी एडल्ट फिल्म, किसी प्रोडक्शन या एडल्ट से जुड़ी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं रहा हूं. जब यह आरोप सामने आया तो यह बहुत दुखदायी था. जमानत इसलिए मिली क्योंकि इसके लिए कोई तथ्य या सबूत नहीं थे. मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. जहां तक ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी लेकिन ये बिल्कुल भी एडल्ट फिल्म नहीं थीं.’