BREAKING

दिल्लीस्वास्थ्य

दिल्ली में एडमिट पद्मश्री मुकुंद नायक की कैसी है तबीयत? प्रधानमंत्री ने जताई चिंता

लोक गायिका शारदा सिन्हा के बाद अब एक और पद्मश्री दिग्गज मुकुंद नायक दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हो गए हैं. इलाज के लिए मुकुंद नायक को रांची से दिल्ली शिफ्ट किया गया है. हाल ही में उनके बेटे नंदलाल नायक ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

इस बीमारी के चलते हुए एडमिट

बता दें कि मुकुंद नायक पिछले कई दिनों से स्पाइनल कॉर्ड में दर्द होने की वजह से ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं संगीत नाट्य अकादमी के राजीव दास सहित कई लोग मुकुंद नायक (Mukund Nayak) की तबीयत के बारे में हालचाल ले चुके हैं

पीएम ने जताई चिंता

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी हालत पर चिंता जताया है. पीएम के निर्देश पर संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अस्पताल जाकर पद्मश्री दिग्गज मुकुंद नायक के बेटे से स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. साथ ही प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया है. पिछले दिनों मुकुंद नायक की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं डॉक्टर के अनुसार मुकुंद नायक की सर्जरी सफल रही. अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है

Related Posts