BREAKING

छत्तीसगढ

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, डबरी में गिरी कार, 8 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। बलरामपुर जिले में शनिवार की रात हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो गयी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल से स्कार्पियों को बाहर निकालने के बाद एक युवक का शव पानी भरे गडढ़े से निकाला गया। वहीं गंभीर रूप से घायल चालक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक परिवार के 4 सदस्य शामिल है, जो कि दिवाली मनाकर वापस सूरजपुर लौटते वक्त भीषण हादसे का शिकार हो गये। हादसे में मौके पर ही एक बच्ची सहित 6 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि एक युवक लापता हो गया था। पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है।

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर में रहने वाले संजय मुंडा अपनी पत्नी चंद्रावती मुंडा, बेटी कृति मुंडा के साथ दीपावली पर कुसमी के गृहग्राम लरिमा आए थे। दीपावली के बाद शनिवार शाम संजय परिवार के साथ वापस अपने घर सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। वापसी के दौरान संजय मुंडा के साथ लरिमा के चार अन्य लोग उदयनाथ, मंगल दास, भूपेंद्र और 18 वर्षीय अवनीत साथ हो गये थे। बताया जा रहा है कि स्कार्पियों में चालक सहित कुल 8 लोग सवार थे। स्कॉर्पियों की सामने सीट पर बैठे संजय मुंडा ने सीट बेल्ट लगा रखा था। बीच की सीट पर संजय मुंडा की पत्नी चंद्रावती और बेटी बैठे थे।

बताया जा रहा है कि करीब 10 फीट गहरे डबरी में पानी भरा हुआ था, जिसमें गाड़ी के पलटते ही सारे दरवाजे का सेंटर लाॅक बंद हो गया। जिससे कोई भी शख्स बाहर नही निकल पाया। सिर्फ ड्राइवर के गेट कांच खुला था, जिसे लोगों ने खिड़की से खींचकर बाहर निकाल लिया। फिर हादसे की सूचना पुलिस को दी। राजपुर पुलिस टीम ने डबरी में डूबी स्कॉर्पियो को तत्काल जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। जब तक गाड़ी को बाहर निकाला गया, तब तक गाड़ी में मौजूद सभी की सांसें थम चुकी थीं।

Related Posts