BREAKING

उत्तर प्रदेश

हॉकी खिलाड़ी युवती ने होटल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में पंखे पर दुपट्टे से शव लटका मिला

आगरा संवाददाता. उत्तर प्रदेश के आगरा में हॉकी की स्टेट लेवल खिलाड़ी के सुसाइड केस में गगन नाम के युवक को अरेस्ट किया गया है. गगन ने छह महीने पहले लड़की के साथ रेप किया था. इस मामले में वह तीन माह तक जेल में रहा. अब जेल से छूटने के बाद गगन युवती पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. युवती की मां ने गगन पर एफआईआर कराई. अब गगन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस को गगन ने बताया कि मेरी उस युवती से दोस्ती थी, लेकिन बीच में मजहब की दीवार आ रही थी. युवती के परिजनों ने मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाए, ताकि हम दोनों अलग हो जाएं. युवती ने ही मेरी जमानत भी करवाई थी. अगर मैं होटल में उसके साथ कुछ गलत करता तो वो शोर जरूर मचाती. मैं तो बस उससे मिलकर चला गया था. फिलहाल पुलिस गगन से आगे की पूछताछ कर रही है. इस केस को हर एंगल से खंगाला जा रहा है.

बता दें कि आगरा के होटल स्टार ऑफ ताज के रूम नंबर 207 में हॉकी की स्टेट प्लेयर स्नेहा अहमद (21) की फांसी पर लटकी लाश मिली है. वह रात में होटल आई थी. सुबह चैक आउट के समय रूम न खुलने पर घटना का पता चला. मोबाइल चैट और व्हाट्सअप से पुलिस घटना के खुलासे के नजदीक है.

Related Posts