रायपुर। गुरु घासीदास कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिलिंद गौतम द्वारा संगठन को मजबूत करने की दिशा में वार्ड स्तर पर बैठकों का क्रम प्रारंभ कर दिया गया है। इसी कड़ी में शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में आने वाले समय में कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाने तथा जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष मिलिंद गौतम ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।इस अवसर पर छाया पार्षद मनोज मसंद सहित वार्ड के प्रमुख कांग्रेस नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।




