वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 का 17वां मुकाबला 27 जनवरी को खेला गया, जिसमें गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बेहद करीबी मुकाबले में 3 रन से शिकस्त दी। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने संतुलित प्रदर्शन किया। टॉप और मिडिल ऑर्डर के योगदान की बदौलत टीम 174 रन तक पहुंचने में सफल रही। हालांकि आखिरी ओवरों में विकेट गिरते रहे, लेकिन गुजरात ने दिल्ली के सामने मजबूत लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद लिजेल ली भी छठे ओवर की आखिरी गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गईं। दिल्ली लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
11वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज सस्ते में आउट हो गईं। वह सिर्फ 16 रन ही बना सकीं। 13 ओवर तक दिल्ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, जिससे जीत की उम्मीदें कमजोर पड़ने लगीं।
15वें ओवर में दिल्ली को छठा झटका लगा, जब चिनेले हेनरी 100 के टीम स्कोर पर आउट हुईं। इसके बाद निकी प्रसाद और स्नेह राणा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया और मुकाबले को रोमांचक बना दिया। खासकर निकी ने दिल्ली के लिए 24 गेंदों में 47 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, राणा ने 15 गेंदों में 29 रन बनाए। बावजूद ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत न दिला सकीं।
अंतिम ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन सोफी डिवाइन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए निकी प्रसाद और स्नेह राणा दोनों को आउट कर दिया। सोफी के इस ओवर ने गुजरात को 3 रन से यादगार जीत दिला दी।
इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की और टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई। गुजरात के अब 8 अंक हो गए हैं, जिससे प्लेऑफ की दौड़ और भी दिलचस्प हो गई है।
गुजरात का आगाज उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा, जब मारिजैन कैप ने सोफी डिवाइन को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भी गुजरात के बल्लेबाज लय नहीं पकड़ सके और शुरुआती ओवरों में दबाव बना रहा। नौवें ओवर में अनुष्का शर्मा को श्री चरणी ने आउट कर गुजरात को दूसरा झटका दिया। 10 ओवर के बाद टीम ने 2 विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे। इसी दौरान बेथ मूनी ने जिम्मेदारी संभाली और पारी को आगे बढ़ाया।
बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 15 ओवर तक आते-आते टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। अगले दो ओवर में भारती और बेथ मूनी भी आउट हो गईं। आखिरकार गुजरात की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाने में सफल रही।





