प्रदीप नामदेव,ब्यूरो। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश में चल रहा राज्य व्यापी “सुशासन तिहार” में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला जारी है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग बेहिचक आवेदन दे रहे हैं।राज्य के सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों और जिला मुख्यालयों में आवेदन लिए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में कृषि उपज मंडी समिति कसडोल की सचिव विजयलक्ष्मी साहू द्वारा आम जनता से उनके घर,कार्य स्थल जाकर संपर्क स्थापित कर उनके समस्या के समस्त पहलू को जानने का प्रयास किए ताकि संवाद से समाधान तक के यात्रा को सफल किया जा सके।इस दौरान देवरीखुर्द निवासी शिवकुमार कोसले से मुलाक़ात किए जिनका समस्या धान पंजीयन पर्ची के हिसाब से कुल जमीन का पंजीयन करने से संबंधित है।उनका कहना है कि इस कारण से वह 2-3 सालों से सोसाइटी में अपना धान बेचने जैसे दिक्कत का सामना कर रहा है ।मंडी प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास इसके गांव के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक कृषि शाख समिति छड़छेद,प्रबंधक से मिल कर वास्तविक कारण को ध्यान में रखते हुए अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के कारण कृषि विभाग, उपसंचालक को प्रेषित किया गया ताकि उनका निराकरण वास्तविक रूप से किया जा सके।
मडियाडीह निवासी मनाराम कैवर्त से मुलाक़ात किए जिनका मांग किसान सामुदायिक भवन,फड निर्माण,अहाता निर्माण एवं खाद्य गोदाम निर्माण कार्य को पूर्ण करने के सम्बन्ध में हैं।मंडी प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास मंडी द्वारा वहां पहले से ही किसान भवन निर्माण कार्य एवं खाद्य गोदाम निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसे ठेकेदार को जल्द ही कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया हैं साथ ही फड़ निर्माण और अहाता निर्माण हेतु मंडी समिति द्वारा प्रस्ताव पारित कर मंडी बोर्ड को प्रस्ताव स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है।इस प्रकार सभी प्राप्त आवेदनों पर गुणवत्ता पूर्ण निराकरण हेतु मंडी प्रशासन द्वारा प्रयास जारी है।