लंबे समय से लगातार ऑल टाइम हाई छू रहे सोने-चांदी की कीमतों में मगंलार को भारी गिरावट आई। गोल्ड का भाव अपने रिकॉर्ड लेवस से गिरकर करीब 4 प्रतिशत सस्ता हो गया। जबकि चांदी में 7 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती सुलह की उम्मीदों और निवेशकों की मुनाफवसूली ने सुरक्षित निवेश की मांग को सुस्त कर दिया। विशेषज्ञों कहा कहना है कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो सोने का भाव बड़े स्तर पर नीचे आ सकता है।सोने की कीमतों में 4% की गिरावटमंगलवार, 21 अक्टूबर को गोल्ड मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जहां स्पॉट गोल्ड 3.4% टूटकर 4,201.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो सोमवार के ऑल टाइम हाई 4,381 डॉलर से काफी नीचे हैं। दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.5 प्रतिशत फिसलकर 4,217 डॉलर पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत 4,371 डॉलर से हुई थी, लेकिन मुनाफावसूली ने बाजार को नीचे खींच लिया।
अचानक क्यों गिरने लगा सोने-चांदी का भाव?सीएनबीसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें चीन के साथ मजबूत और निष्पक्ष ट्रेड डील की उम्मीद है। दोनों देशों के नेता अगले हफ्ते साउथ कोरिया में मिलने वाले हैं। इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट जल्द ही मलेशिया में चीनी उप-प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इन सकारात्मक संकेतों ने गोल्ड में बने डर और अनिश्चितता को कम किया, जिससे निवेशकों ने मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया। इसका मतलब यह है कि राजनीतिक अनिश्चितता कम होने से भी गोल्ड की सेफ हेवन अपील में सुस्त नजर आई। ट्रेड और पॉलिटिकल दोनों मोर्चों पर राहत मिलने से निवेशकों ने जोखिम वाले एसेट्स की और रुख किया।
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi Newsदेशमहाराष्ट्रविदेशखेलक्राइमलाइफ़स्टाइलमनोरंजननवभारत विशेषवायरलराजनीतिबिज़नेसऑटोमोबाइलटेक्नॉलजीहेल्थधर्मवेब स्टोरीज़करियरटूर एंड ट्रैवलवीडियोफोटोचुनाववेब स्टोरीजवेब स्टोरीजफोटोफोटोHindi news, हिंदी न्यूज़, Latest news in hindi, Breaking news in hindiविडियोविडियोफटाफट खबरेफटाफट खबरेंProperty-Expo-FinalHindi News »Business »Gold Silver Price Crash Gold Became Cheaper By 4 Percent Silver Alsi DeclineGold Silver Price Crash: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, कुछ ही देर में 7% तक गिरा भावGold-Silve Rate: 21 अक्टूबर को गोल्ड मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जहां स्पॉट गोल्ड 3.4% टूटकर 4,201.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो सोमवार के ऑल टाइम हाई 4,381 डॉलर से काफी नीचे हैं।By मनोज आर्याUpdated On: Oct 22, 2025 | 10:30 AMGold And Silver Price Down Fallसोने-चांदी का भाव, (डिजाइन फोटो/ नवभारत लाइव)Share on mobileFollow Us :Google NewsFaceBook navbharatliveTwitter navbharatliveinstagram navbharatlivewhatsapp navbharatliveyoutube navbharatliveGold And Silver Price Update: लंबे समय से लगातार ऑल टाइम हाई छू रहे सोने-चांदी की कीमतों में मगंलार को भारी गिरावट आई। गोल्ड का भाव अपने रिकॉर्ड लेवस से गिरकर करीब 4 प्रतिशत सस्ता हो गया। जबकि चांदी में 7 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती सुलह की उम्मीदों और निवेशकों की मुनाफवसूली ने सुरक्षित निवेश की मांग को सुस्त कर दिया। विशेषज्ञों कहा कहना है कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो सोने का भाव बड़े स्तर पर नीचे आ सकता है।सोने की कीमतों में 4% की गिरावटमंगलवार, 21 अक्टूबर को गोल्ड मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जहां स्पॉट गोल्ड 3.4% टूटकर 4,201.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जो सोमवार के ऑल टाइम हाई 4,381 डॉलर से काफी नीचे हैं। दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.5 प्रतिशत फिसलकर 4,217 डॉलर पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत 4,371 डॉलर से हुई थी, लेकिन मुनाफावसूली ने बाजार को नीचे खींच लिया।अचानक क्यों गिरने लगा सोने-चांदी का भाव?सीएनबीसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें चीन के साथ मजबूत और निष्पक्ष ट्रेड डील की उम्मीद है। दोनों देशों के नेता अगले हफ्ते साउथ कोरिया में मिलने वाले हैं। इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट जल्द ही मलेशिया में चीनी उप-प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इन सकारात्मक संकेतों ने गोल्ड में बने डर और अनिश्चितता को कम किया, जिससे निवेशकों ने मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया। इसका मतलब यह है कि राजनीतिक अनिश्चितता कम होने से भी गोल्ड की सेफ हेवन अपील में सुस्त नजर आई। ट्रेड और पॉलिटिकल दोनों मोर्चों पर राहत मिलने से निवेशकों ने जोखिम वाले एसेट्स की और रुख किया।क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?कैपिटल इकोनॉमिक्स के जॉन हिंगिस का कहना है कि गोल्ड अब बबल जोन में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि इसकी मौजूदा कीमन न सिर्फ महंगाई बल्कि दूसरे रियल एसेट्स की तुलना में भी काफी ऊपर है। साल 2025 की शुरुआत में सोना 1980 के पीक के आसपास था, अब यह उससे 60% ऊपर और 1980 के औसत से तीन गुना ज्यादा महंगा है।गोल्ड के साथ-साथ दूसरे मेटल्स पर भी दबावगोल्ड के साथ-साथ दूसरे मेटल्स भी दबाव में रहे। सिल्वर 4.8% गिरकर 48.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। प्लैटिनम 5.3% फिसलकर 1,565 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं, कॉपर फ्यूचर्स 0.6% गिरकर 10,624 डॉलर प्रति टन और अमेरिकी कॉपर 1.1% टूटकर 4.98 डॉलर प्रति पाउंड पर आ गए।
(नीचे टेबल में अक्टूबर 2025 में अब तक का सोना और चांदी दरों का ट्रेंड दिया गया है- शुद्धता 999, दरें GST रहित)दिनांक सोना 999 (₹/10g) चांदी 999 (₹/kg) स्रोत हुआ क्या1 अक्टूबर 2025 1,16,903 1,45,060 IBJA माह की शुरुआत में स्थिर व्यापार8 अक्टूबर 2025 1,22,098 1,52,700 IBJA अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी10 अक्टूबर 2025 1,21,525 1,64,500 IBJA रिकॉर्ड ऊँचाई पर भाव13 अक्टूबर 2025 1,20,845 1,62,143 IBJA हल्की मुद्रास्फीति16 अक्टूबर 2025 1,23,380 (औसत अनुमान) 1,67,300 IBJA दिवाली की खरीदी पीक18 अक्टूबर 2025 1,26,673 1,59,615 IBJA धरने एवं रिकॉर्ड-इ बिक्री20 अक्टूबर 2025 1,32,900 1,67,200 IBJA तेजी से गिरावट का संकेत21 अक्टूबर 2025 1,30,200* (अनुमानित IBJA दर) 1,62,500* विशेषज्ञ अनुमान भाव गिरावट का असर शुरू22 अक्टूबर 2025 (संपावित) (संभावित) अंतरराष्ट्रीय संकेतों के अनुसार.
भारत में सोने-चांदी की कीमतों का हाल21 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है गोल्ड COMEX पर लगभग 3% और सिल्वर करीब 6% गिरा। भारत में इसका असर 22 अक्टूबर देखने को मिल सकता है। लेकिन 22 अक्टूबर को घरेलू बाजार (NSE-BSE) बालिप्रतिपदा अवकाश के कारण बंद हैं, लेकिन एमसीएक्स दोपहर बाद खुलेगा। ऐसे में एसोसिएशन की ओर से रेट आने में ज्यादा समय लग सकता है। लिहाजा शाम को भाव 1000 रुपये से ज्यादा सस्ते हो सकते सकता है, जबकि सिल्वर में ₹1,200–₹1,800 प्रति किलो तक गिरावट संभव है।





