BREAKING

झारखंड

गिरिराज का बड़ा हमला,रांची को कराची बनाने वालों को नहीं दें वोट, कांग्रेस के कारण हिंदुओं का हो रहा धर्मांतरण,

झारखंड ब्यूरो रिपोर्ट। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा कि हेमंत सोरेन, कांग्रेस और उनके सहयोगी दल रांची को कराची बनाना चाहते हैं. झारखंड में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पहले उन्होंने राज्य के वोटरों से बड़ी अपील की. उन्होंने कहा कि वोटर जब वोट देने जाएं तो यह देख ले की हेमंत सरकार ने रांची को कराची बनाने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य को देखकर वोट करें अपने बहू बेटी की इज्जत को देखकर वोट करें.

झारखंड में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पहले उन्होंने राज्य के वोटरों से बड़ी अपील की. उन्होंने कहा कि वोटर जब वोट देने जाएं तो यह देख ले की हेमंत सरकार ने रांची को कराची बनाने का काम शुरू किया है.

मतदान के दौरान मतदाता पहचान के लिए बुर्का पहनी मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटाकर उनका चेहरा देखने पर कुछ मुस्लिम नेताओं की आपत्ति पर गिरिराज ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कह कि निश्चित तौर पर बुर्का पहन के कोई महिला जा रही है और बिना पहचान सत्यापित कराए वोट डालना चाहती है तो यह गलत है. पहचान सत्यापित कराना संविधान के अनुरूप है. मतदानकर्मियों को चाहिए कि उनका बुर्का खोलकर देखें. अगर कोई विरोध करता है तो उसका जमकर विरोध करें और बुर्का खोलकर देखें.

Related Posts