BREAKING

खेल

दूसरे टी20 में हार के बाद गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या के बीच हुई बहस, VIDEO हुआ वायरल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर काफी गुस्से में भी दिखें। हार के बाद गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या के बीच आपस में कुछ बात को लेकर बहस हो रहा है।

भारतीय टीम की हार के बाद गौतम गंभीर और टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच जोरदार बहस की खबर आ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो दूसरे टी20 के बाद का है। वीडियो में गंभीर और हार्दिक पांड्या कुछ मिनट तक एक दूसरे के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे की भाव-भंगिमा से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हार के बाद गंभीर खफा हैं और इसी मुद्दे पर हार्दिक के साथ उनकी बहस हो रही है। वीडियो यहां देखें…

मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर मे 34 रन लुटाए थे। जबकि कोई विकेट नहीं मिला था। वहीं बल्लेबाजी के दौरान 23 गेंद का सामना करते हुए 20 रन ही बना सके थे। दूसरे मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया। उनका गेंद और बल्ले से साधारण प्रदर्शन भी हेड कोच गंभीर की निराशा का कारण हो सकता है।
मुकाबले का हाल

दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर के नव निर्मित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने एक बड़ा टोटल बनाया। साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक ने महज 47 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और पांच चौके लगाए। वहीं अंत में डोनोवन फरेरा ने तेज पारी खेलते हुए 30 रन बनाकर स्कोर को 213 रनों तक पहुंचाया।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले पावरप्ले के दौरान ही भारत ने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि तिलक वर्मा ने अच्छी पारी खेली लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने साथ नहीं दिया। तिलक वर्मा ने 62 रनों की पारी खेली। भारत 162 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबले को 51 रनों से गंवा दिया।

Related Posts