आजमगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। फूलपुर पवई सीट से सपा विधायक रमाकांत यादव पर पुलिस ने दूसरी बार गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने सरगना भांजे रंगेश यादव के गैंग में सपा विधायक रमाकांत सहित चार नाम जोड़े गए हैं। चारों पर अहरौला थाना क्षेत्र में अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी शराब की दुकान पर बेचने का आरोप है।
इससे पहले पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर अहरौला थाने की पुलिस ने सपा विधायक रमाकांत यादव और रंगेश यादव सहित 12 आरोपियों को आईआर-42 गैंग के तौर पर सूचीबद्ध किया था। सभी आरोपी क्षेत्र में अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य मामले में नामजद हैं।
अब 10 दिसंबर को उक्त घटना में संलिप्त चार अन्य आरोपियों को पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में समाहित किया गया है। इसमें सपा विधायक रमाकांत यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के रुपाईपुर गांव निवासी नसीम नेता उर्फ नसीम, वाराणसी के विश्वेश्वरगंज चौकी क्षेत्र के काशीपुरा और वर्तमान पता सारनाथ थाना क्षेत्र के खालिसपुर चौकी सरायमोहन निवासी रवि कुमार क्षत्री उर्फ राजकुमार, जोयंता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल शामिल है