दुर्ग संवाददाता रिपोर्ट | हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर के रहवासियों द्वारा सिंघानिया बिल्डर के वादे के अनुरूप कोई भी काम सही तरीक़े से नहीं किए जाने के ख़िलाफ़ कॉलोनी के सामने मेन रोड पर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन किया गया ,13 साल से निर्माणाधीन इस कॉलोनी में केवल 110 परिवार ही निवासरत है वादे के अनुरूप कोई भी काम सही तरीक़े से नहीं किया गया है 3 साल पहले बने रोड में दरार आने लगे है बाउंड्री वाले 1-1.5 फीट ऊँचाई के बनाये गये हैं जिससे हाल फ़िलहाल में हथियारबंद चोर कॉलोनी के घरों में घुसकर निशाना बना चुके है बाउंड्रीवल इतना छोटा हैं कि कोई भी आसानी से कूदकर कॉलोनी के अंदर आ सकता हैं कोई भी गार्डन सही तरीक़े से कंप्लीट नहीं किया गया हैं स्ट्रीट लाइट के नाम पर बिजली खंभे पर ही लाइट लगा दिया गया है कोई ड्रेनेज सिस्टम भी सही तरीक़े से नहीं बना हैं कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति हेतु केवल एक बोर ही मौजूद है किसी भी गार्डन में बैठक हेतु व्यवस्था नहीं किया गाया हैं क्लब हाउस और जिम के नाम पर टीने का एक चार दीवार घेरकर दे दिया गया हैं ओपन जिम लगाया गया खाना पूर्ति हेतु सभी जगह के बाउंड्री वाल झुक रहे है रोड क्रैक हो रहे है ।
शिकायत करता को ऑफिस बुलाकर डराया धमकाया जाता हैं विभाग में सेटिंग कर कॉलोनी पूर्णता सर्टिफिकेट ले लिया गया हैं इसकी भी झाँच की माँग किया गया है ।
पत्र व्यवहार करने पर सीधे तौर पे ये कहा जाता हैं कि रेरा में भी जाकर आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेंगे ऐसे में कॉलोनी वसियों द्वारा सड़क की लड़ाई लड़ने का निर्णय किया गया है यदि जल्द काम पूर्ण नहीं किया जाता हैं तो चक्का जाम भी किया जाएगा ।