छतीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। रायपुर वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन का चुनाव आज गहमा गहमी के साथ संपन्न हुआ,चुनाव के परिणाम आने के बाद अध्यक्ष के पद पर विश्वनाथ साहू और उपाध्यक्ष पद पर पुनीत सोनकर निर्वाचित हुए, इस चुनाव में 78 सदस्यों ने वोटिंग की थी,इस चुनाव में अध्यक्ष विश्वनाथ साहू, उपाध्यक्ष पुनीत सोनकर, कोषाध्यक्ष भूपेश जांगड़े और सचिव अभिषेक डड़सेना निर्वाचित हुए,सभी विजयी प्रत्याशियों को पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष,IMJU के प्रदेश अध्यक्ष,अनिल पुसदकर ने दी बधाई शुभकामनाएँ,
संयुक्त सचिव के रूप में राजकुमार प्रसाद पहले ही निर्वाचित हो चुके थे क्योंकि उनके सामने चुनाव मैदान में खड़े रेखराम देवांगन पहले ही किसी प्रत्याशी के लिए प्रस्तावक के रूप में सामने आ चुके थे,कुल मिलाकर रायपुर वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो गया इसमें पूर्व में मनोनीत किए गए अध्यक्ष विश्वनाथ साहू ही निर्वाचित हुए, यह पहली दफा था जब रायपुर वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ,इस चुनाव को लेकर सभी में उत्साह देखा गया है।